रुड़की में संपन्न हुई अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल गढ़वाल_सम्भाग_बैठक_संपन्न


रुड़की 6 अगस्त ( अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की ) अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल, उत्तराखण्ड प्रांत की गढ़वाल सम्भाग बैठक रुड़की के #न्यू भारत कॉलोनी ढंडेरा एडिक्शन जिम रुड़की में संपन्न हुई। इस बैठक में केन्द्रीय,क्षे‌त्रीय, प्रांतीय अधिकारों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।


🙏#मा०श्रीमान देवेश उपाध्याय जी(#राष्ट्रीय_महामंत्री_अहिप)

 🙏#श्रीमान_सुभाष_जोशी_जी (#क्षे‌त्रीय_संगठन_मंत्री_अहिप )

🙏#श्रीमान_वीरेंद्र_अधिकारी_जी (#प्रान्त_महामंत्री_अहिप_उत्तराखण्ड)

(#श्रीमान अनिल भारद्वाज जी प्रान्त अहिप मंत्री)

🙏#श्रीमान_बिजेंद्र सिंह नेगी_जी (#प्रान्त_अध्यक्ष_राबद_उत्तराखण्ड)


बैठक जुलाई से लेकर दिसंबर माह तक विस्तृत संगठन की कार्ययोजना बनाई गई। इस बैठक में  गढ़वाल सम्भाग के प्रशासनिक 5 जिलों में से जिला,विभाग, प्रान्त स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।समापन सत्र में  कार्यकर्ताओं  के दायित्व की घोषणा की गई जिसका विवरण इस प्रकार है

👉🏻 #श्रीमान_कृपाल नेगी जी (#प्रान्त_उपाध्यक्ष_राष्ट्रीय बजरंगदल_उत्तराखंड)

(#श्रीमान_संभु_प्रसाद_जी_जिलाध्यक्ष_हिन्दू_हेल्पलाइन_हरिद्वार)

(#श्रीमान_अमित_पाल_जी_जिलाध्यक्ष_राष्ट्रीय_बजरंगदल_हरिद्वार)

👉🏻 (#श्रीमान _संजय_जी_अंतरराष्ट्रीय_हिन्दू_परिषद_जिलाध्यक्ष_रुड़की)

👉🏻 #श्रीमान_राजकिशोर_जी (#जिला_महामंत्री_अंतरराष्ट्रीय_हिंदू_परिषद _रुड़की)

(#श्रीमान_दिग्विजय_जी_जिलामंत्री_राष्ट्रीय_बजरंगदल_रुड़की)

(#कुमारी_विपुल_चौहान_जी_ब्लॉक_महामंत्री_ओजस्विनी_भगवानपुर)

👉🏻 (#श्रीमान_शनि_यादव_तहसील_अध्यक्ष_राष्ट्रीय_बजरंगदल_डोईवाला)

👉🏻 (#श्रीमान_शंकर_जी_तहसील_उपाध्यक्ष_डोईवाला)


साथ ही अगले कार्यक्रमो की रूपरेखा बनाई गई जिसमें 

अखण्ड भारत कार्यक्रम

राष्ट्रीय बजरंग दल भर्ती

राष्ट्रीय छात्र परिषद भर्ती

बच्चे ही आगे कार्यक्रम

तहसील में कन्या पूजन

चंडी पाठ कार्यक्रम

शस्त्र पूजन कार्यक्रम

दीपावली कार्यक्रम मिष्ठान, वस्त्र वितरण आदि पर विचार विमर्श कर योजना बनाई गई ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...