रिलायंस फाउंडेशन ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मायापुर में किया ऑनलाइन कार्यक्रम


 हरिद्वार 13 अगस्त ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) पृथ्वीकुल के माध्यम से रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा "About Space" विषय पर " श्री तुलाराम गोपालदास मित्तल सरस्वती शिशु मन्दिर, मायापुर" में ऑनलाइन माध्यम से सत्र हुआ है उपरोक्त जानकारी तुलाराम गोपाल दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य करनेश सैनी ने प्रदान करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा 05 के भैया/बहिनों ने प्रतिभाग किया ! जिसमे उन्होंने  अंतरिक्ष में उपस्थित ग्रह,उपग्रह तारे आदि के बारे में भैया/बहिनों को बताया एवं अन्तरिक्ष के अन्य विषयों पर उनके प्रश्नो का उत्तर दिया। प्रधानाचार्य करनेश सैनी ने बताया कि रिलायंस फाउंडेशन के वालंटियर हर शनिवार को मुंबई और विभिन्न स्थानों से जुड़कर छात्रों से एक शैक्षिक संवाद करेंगे ! इससे हमारे विद्यालय के बच्चो को सीखने का बड़ा एक्सपोज़र मिलेगा ! और बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने में मदद भी मिलेगी उन्होंने बताया कि आने वाले समय में विभिन्न स्थनो से वालंटियर  अपने विद्यालय में प्रत्यक्ष रूप से भी आएंगे !

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...