रिलायंस फाउंडेशन ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मायापुर में किया ऑनलाइन कार्यक्रम


 हरिद्वार 13 अगस्त ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) पृथ्वीकुल के माध्यम से रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा "About Space" विषय पर " श्री तुलाराम गोपालदास मित्तल सरस्वती शिशु मन्दिर, मायापुर" में ऑनलाइन माध्यम से सत्र हुआ है उपरोक्त जानकारी तुलाराम गोपाल दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य करनेश सैनी ने प्रदान करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा 05 के भैया/बहिनों ने प्रतिभाग किया ! जिसमे उन्होंने  अंतरिक्ष में उपस्थित ग्रह,उपग्रह तारे आदि के बारे में भैया/बहिनों को बताया एवं अन्तरिक्ष के अन्य विषयों पर उनके प्रश्नो का उत्तर दिया। प्रधानाचार्य करनेश सैनी ने बताया कि रिलायंस फाउंडेशन के वालंटियर हर शनिवार को मुंबई और विभिन्न स्थानों से जुड़कर छात्रों से एक शैक्षिक संवाद करेंगे ! इससे हमारे विद्यालय के बच्चो को सीखने का बड़ा एक्सपोज़र मिलेगा ! और बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने में मदद भी मिलेगी उन्होंने बताया कि आने वाले समय में विभिन्न स्थनो से वालंटियर  अपने विद्यालय में प्रत्यक्ष रूप से भी आएंगे !

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में हर की पौड़ी पर हुआ बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा का स्वागत

हरिद्वार 8 मई  उत्तराखंड के  पूर्व कबीना मंत्री एवं बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शीला डोली यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी", के संयोजन...