भारत माता मंदिर मे श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व



 हरिद्वार 4 जुलाई ( संजय वर्मा ) तीर्थ नगरी हरिद्वार में गुरु पूर्णिमा का पर्व जूनापीठाधिश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज "पूज्य आचार्यश्री" अध्यक्ष भारतमाता मन्दिर  हरिद्वार  के पावन सानिध्य में  मनाया गया उक्त जानकारी भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के सचिव आई डी शर्मा शास्त्री ने प्रदान करते हुए बताया कि सर्व प्रथम "पूूज्यआचार्यश्री" द्वारा गुरुदेेव की समाधि पर गुरुदेेव का पूजन किया गया तदुपरांत  समन्वय कुटीर पर पधार कर "पूज्यआचार्यश्री" द्वारा गुरुदेेव की चरण पादुका पूजन किया गया। तत्पश्चात उपस्थित भक्तजनों ने क्रम से गुरुदेेव  की पादुका  पूजन किया गया । समन्वय परिवार एवं प्रभु प्रेमी संघ के बाहर से आये  भक्तजनों व अन्य उपस्थित भक्तगणों ने "पूज्य आचार्यश्री" का आर्शीवाद उपरांत सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण  किया गया ।इस अवसर महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी ललितानन्द गिरि जी महाराज सहित समस्त आश्रमवासी , भक्तगण आदि उपस्थित रहे* ।   गुरू पूर्णिमा  पर्व  का कार्यक्रम देश विदेश में कार्यरत  समन्वय आश्रम व शाखाओं पर भी बड़े  उत्साह के साथ आयोजित किये जाने के समाचार प्राप्त  हुये है। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...