हरिद्वार / शिवालिक नगर 10 जुलाई रावली महदूद ग्राम प्रधान प्रमोद पाल की अध्यक्षता और मनोज कुमार पाल के संचालन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 आंगनवाड़ी केंद्र रावली महदूद के परिसर में एक आयोजन बहुउदय लोक सेवा संस्थान नेशनल फोर्सेज के सहयोग से प्रारम्भिक बाल देखरेख एवं विकास पर सामाजिक कार्य क्रम C-20 के तहत चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रिय आंगनवाडी कार्यकत्री महिलाओं और पुरुषों ने भागीदारी की जिसमें मुख्य रूप से सरकार द्वारा प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गई साथ ही महिलाओं के योगदान के बारे में भी इस विषय पर चर्चा की गई अपने संबोधन में मनोज पाल ने जानकारी और अपनी समस्याओं के बारे में आंगनबाड़ी महिलाओं को जागरूक किया अपने संबोधन में व्यापार मंडल अध्यक्ष सरदार कोमल सिंह में महिलाओं के योगदान के विषय पर चर्चा की और सरकार की योजनाओं में महिलाओं के विशेष योगदान पर जोर दिया अपनी समस्या को रखते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि हमारा क्षेत्र ठीक ढंग से डिवाइड नहीं हुआ इसलिए अभिभावक बच्चों को भेजने में असमर्थता जाहिर करते हैं हमारा क्षेत्र इस प्रकार से डिवाइड होना चाहिए जो बच्चों को परेशानी न हो और ताकि सभी बच्चे प्रोग्राम को आसानी से ज्वाइन कर सके वाड़ी केंद्र को बचा जा सके ।इसमें कुछ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने
केंद्र की समस्याएं भी रखी जिसमें केंद्र में पानी की उचित समस्या ना होना बच्चों के लिए बैठने के लिए टाट पट्टी आदि का ना होना मुख्य रहा इसमें मुख्य रूप से अनीता बर्मन प्रमिला गीता प्रवेश चौहान बबीता हर्षित आदि में भागीदारी की
No comments:
Post a Comment