सक्षम देहरादून ने मनाया हेलेन केलर का जन्मदिन



 सक्षम देहरादून के तत्वाधान में मनाया गया हेलेन केलर का जन्मदिन 

प्रेरणा दिवस के रूप में


हेलेन केलर का 143 वा जन्म दिवस मनाया गया।

देहरादून 27 जून (  जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून ) सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के मार्गदर्शन में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून उप कार्यालय राजा रोड देहरादून स्थित डैफ वोकेशनल सेंटर पर आज हेलन केलर जयंती मनाई गई।

कार्यक्रम संचालक अनंत मेहरा प्रांत सह-सचिव सक्षम प्रांत उत्तराखंड ने किया। उन्होंने बताया दिव्यांग जनों को केवल दिशा की आवश्यकता होती है ऐसी ही हेलेन केलर जो कि न केवल दृष्टिबाधित अपितु वह श्रवण बाधित भी थी परंतु वह विभिन्न क्षेत्रों में  अपनी सेवाएं देती रही । हमें उनका अनुसरण करना चाहिए तथा समाज में सभी दिव्यांग जनों को दिशा प्रदान करना चाहिए आज दिव्यांग विभिन्न उच्च पदों पर आसीन है तथा वह स्वयं के साथ-साथ समाज को भी उचित दिशा प्रदान कर रहे हैं उन्होंने देहरादून के परिपेक्ष में बताया कि देहरादून जनपद में शीघ्र अति शीघ्र दिव्यांगजन सर्वेक्षण का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है उन्होंने आह्वान किया जनपद देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे समाजसेवियों तथा क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व कर्ता प्रधान, पार्षद एवं अन्य जनों से कि वह दिव्यांग जनों के सर्वेक्षण में सहायता करें तथा भविष्य में दिव्यांग जनों के लिए उचित योजना बन सके उसके लिए यह सर्वेक्षण नितांत आवश्यक होगा सर्वेक्षण से दिव्यांग जनों के पेंशन , छात्रवृत्ति, शिक्षा ,पुनर्वास तथा रोजगार एवं स्वरोजगार, दिव्यांगजन प्रमाण पत्र, दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र से संबंधित सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं पर अच्छा कार्य करने में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगा। सर्वेक्षण के लिए उन्होंने किसी भी जानकारी हेतु 89545 08145 नंबर पर जानकारी प्राप्त करने के लिए आह्वान किया

 इस अवसर पर विकलांग अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सैनी उत्तराखंड डैफ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सक्षम के श्रवण बाधित प्रकोष्ठ प्रमुख उमेश ग्रोवर तथा समाजसेवी कृष्णा मेहरा , ऋषभ प्रकाश, पूजा मेहरा उत्तम टॉक के अतिरिक्त यूपीईएस यूनिवर्सिटी के छात्र अतुल रावत चिन्मय परिधि राघव सार्थक एवं अनुराग आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

जिला प्रशासन ने मनाई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

  हरिद्वार 10 सितंबर  "भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह"। जिलाधिकारी कर...