भाजपा के वरिष्ठ नेता राजपाल नेगी ने की पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट

रायवाला 13 मार्च (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश क्षेत्र ) ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत हरिपुर कला के फ्लाईओवर से कनेक्टिविटी दिए जाने के संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजपाल नेगी ने सूबे के पूर्व  मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके निजी निवास पर जाकर कनेक्टिविटी की समस्या से ग्राम वासियों को हो रही परेशानी से विस्तार पूर्वक अवगत कराया  पूर्व मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजपाल नेगी ने एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर उत्तराखंड सी. के. सिन्हा से दूरभाष पर वार्ता कराकर विस्तार पूर्वक संज्ञान लिया  व  सी के सिन्हा  द्वारा बताए गए विकल्प पर तत्काल राजाजी नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर  कहकशा नसीम  से भी NOC प्रदान करने की बात दूरभाष पर कहीं तत्पश्चात  नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय पर जाकर कहकशा नसीम  से भेंट कर समस्या से अवगत कराया एवं एनएचएआई के परियोजना निदेशक  पंकज मौर्य  से दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र सर्वे करने की बात कही  डिप्टी डायरेक्टर के द्वारा पूर्व में एनएचएआई के द्वारा सर्वे व विकल्प की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने को कहा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने




पूर्ण रूप से हरिपुर कला ग्राम वासियों की समस्या का समाधान निकालने हेतु पूर्ण सहयोग करने की बात कही मुलाकात करने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन सिंह नेगी जी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश उप्रेति उपस्थित रहे 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...