हरिद्वार मे मंगलवार से शुरू हो रहा है दिव्यांग सेवा केंद्र

 हरिद्वार में कल से शुरू हो रहा है प्रथम दिव्यांग सेवा केंद्र :- ललित पंत

हरिद्वार 30 जनवरी ( संजय वर्मा )  दिव्यांगों को समर्पित संस्था समदृष्टि ,समता विकास ,अनुसंधान मंडल ( सक्षम ) के तत्वाधान में देशभर के 10 राज्यों में दिव्यांग सेवा केंद्र शुरू किए गए हैं , जिस में उत्तराखंड का एकमात्र दिव्यांग सेवा केंद्र जनपद हरिद्वार के ब्लॉक बहादराबाद स्थित जमालपुर कला में मंगलवार 31 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है , उक्त जानकारी सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने प्रदान करते हुए बताया कि  समदृष्टि, क्षमता विकास ,अनुसंधान मंडल (सक्षम ) समस्त दिव्यांगों के लिए कार्य करने वाली देश भर की एकमात्र संस्था है । जिसके तत्वाधान में विगत हरिद्वार कुंभ में विशाल नेत्र कुंभ का आयोजन किया गया था। जनपद हरिद्वार में दिव्यांगों को संबल प्रदान करने के लिए जमालपुर कला के दयाल एंक्लेव कॉलोनी में दिव्यांग सेवा केंद्र कल से प्रारंभ होने जा रहा है , उन्होंने जिले भर के समस्त दिव्यांग भाई-बहनों से इस दिव्यांग सेवा केंद्र का लाभ उठाने का आह्वान किया


No comments:

Post a Comment

Featured Post

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल का हुआ निधन

हरिद्वार 17 मार्च गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं उपकुलपति व पूर्व कुलसचिव जाने-माने संस्कृत के वैदिक विद्वान...