अमरूद के पत्तों में भरा पड़ा है इंसुलिन, ऐसे करेंगे यूज तो control होगा 🩸ब्लड सुगर-
डायबिटीज (Diabetes) एक गंभीर बीमारी है, जो तेजी से फैल रही है। इस रोग में मरीज का ब्लड शुगर अनकंट्रोल तरीके से बढ़ने लगता है। इसकी वजह यह है कि शरीर का अंग अग्नाशय इंसुलिन हार्मोन बनाना कम या बंद कर देता है। यह हार्मोन शरीर में ब्लड शुगर (Blood Sugar) को कंट्रोल करने का काम करता है। ब्लड शुगर बढ़ने से शुगर के मरीज को कम दिखना, बार-बार पेशाब आना, ज्यादा प्यास लगना और चोट या घाव का देरी से भरना जैसे गंभीर लक्षण महसूस होने लगते हैं।
चलिए जानते हैं कि अमरूद के हरे पत्ते डायबिटीज को कैसे कंट्रोल कर सकते हैं।
सर्दियों के मौसम में किया जा सकता है अमरूद के पत्तों की चाय का लाभदायक सेवन।
अमरूद की पत्ती की चाय को पुराने उपचार के लिए एलिमेंटोथेरेपी के रूप में उपयोगी माना जाता है। एक मानव अध्ययन में पाया गया कि हर भोजन के साथ अमरूद की पत्ती की चाय का लगातार सेवन करने से हाइपोएडिपोनेक्टिनमिया और हाइपरग्लाइसेमिया में सुधार हुआ। इसका मतलब यह हुआ कि आप अमरूद के पत्तों की चाय बनाकर पी सकते हैं या बाजार से इसे खरीद सकते हैं।
अमरूद के हरे पत्ते न सिर्फ ब्लड शुगर कंट्रोल करने में सहायक हैं बल्कि इनके नियमित इस्तेमाल से आपको दस्त रोकने, कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करने, वजन कम करने, कैंसर से लड़ने, आंखों की रोशनी बढ़ाने, और त्वचा की बनावट में सुधार करने में मदद मिलती है।
Thank you.
Advertisement:
Buy any of the following article at just ₹340.
Contact us - mspvofficial@gmail.com
ऐसे ही अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट खरीदने के लिए इस ब्लॉग को फॉलो कीजिए जिससे कि वेबसाइट पर अलग-अलग आर्टिकल ढूंढने में आपका समय बर्बाद ना हो। हम से कनेक्ट हो जाए और खरीदें अच्छी क्वालिटी और स्टाइलिश प्रोडक्टस ।
#SuggestedByFASIONDESIGNERMspv
आर्टिकल खरीदने के लिए हमसे इस जीमेल पर कांटेक्ट कीजिए जल्दी कीजिए ऑफर सीमित समय के लिए।
Buy any of the following article at just ₹320.
Contact us at - mspvofficial@gmail.com
Facilities by us:
#ReturnAlsoAvailable
#cashondelivery
#Onlinepayment.
Thank you
________**********************________
No comments:
Post a Comment