मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
हरिद्वार 9 नवंबर ( संजय वर्मा) उत्तराखंड राज्य स्थापना
दिवस की 23 वीं वर्षगांठ पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के निकट भगवती पुरम में स्थित मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल में राज्य स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार शर्मा ने राज्य स्थापना आंदोलन के दौरान शहीद हुए अमर बलिदानीयों को स्मरण करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य बड़े संघर्षों के पश्चात हमें मिला है जिस को सजाने संवारने का काम नई पीढ़ी का है। उन्होंने कहा कि 9 नवंबर 2000 को जो राज्य मिला उसके लिए सैकड़ों लोगों ने संघर्ष किया यातनाएं झेली और अपना बलिदान दिया उन सबको आज नमन करने का दिन है। विद्यालय की अध्यापिका अनीता वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड प्रदेश भारत माता का भाल है और हर उत्तराखंडी को यह प्रयास करना चाहिए भारत माता का मस्तक सदा ऊंचा रहे। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान करते हुए कहा कि राज्य को सजाने संवारने में अपना योगदान दें । मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल की प्रभारी बहोती मैडम के संयोजन में एवं अध्यापिका रेखा पयाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने भाषण ,गीत, नृत्य ,कविता आदि के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी मुकेश कुमार ,संजय पयाल , कमल कुमार ,पदम सिंह, शिक्षिका बबीता ,सुगंधा ,शालनी, वंदना एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment