नेहरू जयंती पर बाल दिवस मनाएगा नेहरू युवा केंद्र

 नेहरू युवा केंद्र मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाएगा बाल दिवस

हरिद्वार 12 नवंबर( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में 14 नवंबर को भगवती पुरम स्थित मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस मनाया जाएगा उपरोक्त


जानकारी नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के लेखा अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह रावत ने प्रदान करते हुए बताया कि 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास स्थित मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया जाएगा । इस अवसर पर कार्यक्रम में चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें विद्यालय के बच्चों की सहभागिता रहेगी तथा बच्चों के मध्य प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाएंगे  प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रजापति समाज ने संत मंडल आश्रम में की बैठक

राजनीतिक भागीदारी के लिए एकजुट होगा प्रजापति समाज  संत मंडल आश्रम में हुई विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के लोगों की सामाजिक चिंतक बैठक   देहरा...