प्राथमिक विद्यालय जमालपुर के बच्चों ने भरे उत्तराखंड के नक्शे में रंग


 उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्याल


य  जमालपुर  कलां विकासखंड बहादराबाद मैं बच्चों ने उत्तराखंड के नक्शे में भरकर रंग जाना उत्तराखंड प्रदेश का भूगोल 

हरिद्वार /जमालपुर कला 9 नवंबर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस सभी लोगों ने अपने-अपने ढंग से मनाया लेकिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमालपुर कला के प्रधानाचार्य अजय कुमार ने अपने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमालपुर मे पढ़ने वाले बच्चों को इस दिन अपने राज्य का भूगोल समझाने का प्रयास उनके द्वारा उत्तराखंड के नक्शे में रंग भरवा कर किया । उन्होंने बताया कि हमारे उत्तराखंड में 13 जिले हैं जिनमें अलग-अलग रंगों से पहचान करवाने के लिए बच्चों को उनमें रंग भरवाए गए जिससे वह अपने उत्तराखंड के जिलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...