"काव्य औषधि " का हुआ विमोचन

 राकेश बलूनी के काव्य संग्रह का हुआ विमोचन 

देहरादून 2 अक्टूबर (जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून) हिंदी साहित्य समिति के तत्वधान में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि डा. राकेश बलूनी के काव्य संग्रह ' काव्य औषधि' का विमोचन



किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर डा. रामविनय सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध शायर शादाब अली ने किया। 

  इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार और अपने सदस्य इंदूभूषण कोचगवे को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कवियों ने कोचगवे की रचनाओं को उच्चकोटि का बताया।कोचगवे की दोहों पर भी सशक्त पकड़ थी। कार्यक्रम में कृष्णदत्त शर्मा, जसवीर सिंह हलधर, दर्द गढ़वाली, संगीता शाह, शकुंतला इष्टवाल, मोहन सिंह ठाकुर ने भी अपनी रचनाएं पढ़ी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल का हुआ निधन

हरिद्वार 17 मार्च गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं उपकुलपति व पूर्व कुलसचिव जाने-माने संस्कृत के वैदिक विद्वान...