डॉ वाचस्पति मैठानी स्मृति मंच के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के हुये परिणाम घोषित


 *अखिल भारतीय संस्कृत नृत्य एवं गान प्रतियोगिता–2022 का परिणाम घोषित*

       देहरादून 16 अक्टूबर ( जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून ) डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृत नृत्य एवं संस्कृत गान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित हो गया है। 

 संरक्षक मंडल के सदस्य एवं प्रतियोगिता के संयोजक कैलाशपति मैठाणी ने बताया कि इस वर्ष शिक्षाविद् डॉ मैठाणी की जयंती पर संस्कृत के प्रचार–प्रसार, संस्कृति की रक्षा एवं छात्र छात्राओं के प्रतिभा विकास हेतु आयोजित संस्कृत नृत्य एवं संस्कृत गान प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


 संस्कृत के मूर्धन्य विद्वानो द्वारा तैयार किए गए परिणाम के आधार पर नृत्य प्रतियोगिता में 3–8 आयु वर्ग में अग्रिमा नौटियाल प्रथम भव्या नन्दा द्वितीय आंचल तृतीय, 8–13 आयु वर्ग में तनिष्का मैठाणी प्रथम साक्षी व उन्नति द्वितीय अनन्या तृतीय, 13–18 आयु वर्ग में भावना कार्की प्रथम खुशी द्वितीय रिया नगरकोटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार संस्कृत गान प्रतियोगिता में 9–14 आयु वर्ग में अक्षत गौड़ प्रथम ईशिका द्वितीय तरुण प्रसाद व आरती तृतीय, 14–25 आयु वर्ग में आदित्य तिवाड़ी प्रथम मीनाक्षी आर्य द्वितीय यशोदा घुघतियाल तृतीय, 25–60 आयु वर्ग में अंजू श्रीवास्तव प्रथम विजय प्रकाश डबराल द्वितीय हृषिदेव आर्य तृतीय एवं 18+ वरिष्ठ नागरिक वर्ग में राजेंद्र सिंह राणा प्रथम कुंवर सिंह राणा द्वितीय अशोक कुमारी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


*प्रतिभागियों में दिखा खासा उत्साह*

        मैठाणी ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के विभिन्न भागों से संस्कृत प्रेमियों द्वारा विडियो भेजी गई। पहले दिन से ही संस्कृत प्रेमियों द्वारा इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। करीब सवा लाख संस्कृत प्रेमियों ने इसमें सकारात्मक सोच के साथ रुचि दिखाई। जिसके अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, संस्कृत संस्थानों के साथ साथ संग्रहालयों, संस्थान के कर्मियों, गृहणियों, वरिष्ठ नागरिकों से भी प्रविष्टियां प्राप्त हुई। 


        उन्होंने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में प्रत्येक वर्ग के अनुसार प्रथम से लेकर दसवें स्थान तक प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र प्रदान किए जा रहे हैं साथ ही अन्य सभी को प्रतिभाग प्रमाणपत्र प्रदान किए जायेंगे। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक

हरिद्वार 14 दिसम्बर  जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर नगर निगम हरिद्वार ,नगर पालिका शिवालिक नगर व नगरपालिका लक्सर के वार्ड प्रभारियो के साथ ज...