श्रद्धा एवं उत्साह के साथ तीर्थ नगरी में मनाया जा रहा है दुर्गा पूजा महोत्सव

 पूर्वांचल उत्थान संस्था और नवदुर्गा युवा समिति की दुर्गा पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 


*** श्रद्धा भक्ति के साथ हो रहा है, दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन


हरिद्वार 29 सितंबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )


तीर्थनगरी हरिद्वार में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर पूर्वांचल एवं मिथिलांचल समाज की ओर से पूर्ण श्रद्धा- भक्ति और हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन मां भगवती की पूजा अर्चना के साथ विशेष आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।‌


पूर्वांचल उत्थान संस्था एवं नव दुर्गा युवा समिति के तत्वावधान में ओम एन्क्लेव, बड़ी टंकी के निकट पंडाल में 15 वां दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें मां भगवती की प्रतिमा स्थापित कर पूर्ण विधि विधान से मां भगवती दुर्गा की आराधना की जा रही है।‌ दुर्गा पूजा समारोह को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा स्थल पर पहुंचकर मां भगवती की पूजा कर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। चारों ओर दुर्गा पूजा समारोह की सराहना की जा रही है। कार्यक्रम संयोजक दिलीप कुमार झा ने बताया कि

प्रतिदिन सुबह 7:30 से पूजा प्रारंभ हो जाती है।  शाम की आरती 8:00 बजे से मां भगवती की आरती की जाती है।  उन्होंने सभी भक्तजनों  से निवेदन किया है कि  दैनिक पूजा और आरती में शामिल होकर  माता रानी के चरणों में अर्जी लगाएं और पुण्य का भागी बने।

दिलीप कुमार झा ने बताया कि 3 अक्टूबर, अष्टमी तिथि को माता का जागरण, 4 अक्टुबर को हवन पूजन के साथ भक्तों के लिए विशाल भंडारे के बाद 5 अक्टूबर को दशमी पूजा के उपरांत मुर्ति विसर्जन किया जायेगा।‌।कार्यक्रम में दिलीप झा,  अनित् मिश्रा,  रिंकू यादव अजीत कुशवाहा, प्रमोद यादव, रामधारी प्रजापति, दीपक प्रजापति, कुलदीप चौधरी, मनीष कुमार, अरविंद झा,  विनोद झा, अरविंद चाचा, सुजीत झा, सुमित् पराशर, मनोज झा, अमित पाराशर, हरेंद्र कुमार, शिशिर कुमार, सनोज साह, शिव सिंह, कमलेश यादव, दिलीप ठाकुर, कृपा शंकर झा,  मनोज चतुर्वेदी, राकेश मौर्या, राजय यादव, महेश यादव, सहित शिवा एनक्लेव, ओम एनक्लेव, नेहरू कॉलोनी के लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली का हर की पौड़ी पर हुआ आगमन

  हर की पौड़ी पर गंगा पूजन के साथ शुरू हुआ बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा का रजत जयंती समारोह  हंस फाउंडेशन की अध्यक्षा पूज्य मंगला ...