हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती

 महाराज अग्रसेन के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें-डा.विशाल गर्ग


हरिद्वार, 26 सितम्बर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रसेन चैक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और हवन पूजन व आरती की। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि महाराज अग्रसेन के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करें। महाराज अग्रसेन ने मानव सेवा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज समाज सेवा में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाता चला आ रहा है। महाराज अग्रसेन के जीवन दर्शन को समाज के समक्ष रखने का प्रयास भी लगातार किया जा रहा है। विशाल गर्ग ने आहवान करते हुए कहा कि महाराज अग्रसेन ने राष्ट्र की एकता अखण्डता में अपना योगदान दिया। उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए समाज उत्थान में योगदान दें। महाराज अग्रसेन के विचारों का प्रचार प्रसार करना चाहिए। विशाल गर्ग ने बताया कि संस्था की और से देवपुरा स्थित महाराज अग्रसेन की प्रतिमा का सौन्दर्य भी कराया गया है। जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु महाराज अग्रेसन के दर्शन कर समाज उत्थान में उनके योगदान से प्रेरणा लें। महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि महाराज अग्रसेन के आदर्शो पर चलकर समाज उत्थान में वैश्य बंधु समाज निर्णायक भूमिका निभाता चला आ रहा है। गरीब परिवारों के उत्थान में योगदान दे रहा है। मानव सेवा का संदेश समाज में देकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। महाराज अग्रसेन के आदर्शो को अपनाते हुए समाज उत्थान में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर सुधीर अग्रवाल, आदित्य बंसल, शिवम बंधु गुप्ता, ब्रजभूषण मित्तल, पीके बंसल, गौरव गौयल, वरूण अग्रवाल, लोकेश गुप्ता, अमित जालान, अमित जैन, दाऊ दयाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, कमल अग्रवाल, शेखर गुप्ता, महिला विंग की संरक्षक नरेश रानी गर्ग, वंदना गुप्ता, अरूणा बंसल, नीरा जैन, अध्यक्ष निधि बंसल, प्रीति गुप्ता, रूचि ड्रोलिया, कृतिका बंसल, वर्षा गुप्ता, अलका अग्रवाल आदि ने समाज सेवा का संकल्प लेते हुए महाराज अग्रसेन के विचारों को प्रचारित प्रसारित करने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली का हर की पौड़ी पर हुआ आगमन

  हर की पौड़ी पर गंगा पूजन के साथ शुरू हुआ बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा का रजत जयंती समारोह  हंस फाउंडेशन की अध्यक्षा पूज्य मंगला ...