खिलाड़ियों का डॉक्टर विशाल गर्ग ने किया स्वागत

 खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं


महिलाएं-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 9 सितम्बर ( वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार) चेन्नई पावर लिफिटंग पावर एसोसिएशन द्वारा चेन्नई में 14 सितम्बर से आयोजित की जा रही नेशनल डैडलिफ्ट चैंपियनशिप में 72 किलोग्राम भार वर्ग में चयनित हुई हरिद्वार की संगीता राणा व 63 किलोग्राम भार वर्ग में चयनियत पूजा शर्मा का भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने स्वागत कर शुभकामनाएं दी। विवेक विहार स्थित कार्यालय पर संगीता राणा व पूजा शर्मा को बुके भेंटकर शुभकामनाएं देते हुए डा.विशाल गर्ग ने कहा कि खेलों में महिलाएं बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। संगीता राणा व पूजा शर्मा चैंपियनशिप में चयनित हुई हैं। निश्चिततौर पर चेन्नई में होने वाली प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर उत्तराखण्ड का मान बढ़ांएगी। विशाल गर्ग ने कहा कि खेलों के माध्यम से अच्छी प्रसिद्धि मिलती है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेल प्रतिभाओं को मौका देने का काम कर रहे हैं। राज्य में लगातार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगीता राणा एवं पूजा शर्मा अवश्य ही मेडल प्राप्त करेंगी। अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेंगी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महामंडलेश्वर

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महमंडलेश्वर  26 जनवरी को प्रयागराज कुंभ में होगा महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक  हरिद्वार में श्...