भंगेड़ी महावतपुर जिला पंचायत सीट से सुमन सैनी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ठोकी ताल

रुड़की 9 सितंबर ( अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की ) टोडा कल्याणपुर से जिला पंचायत चुनाव के लिए भंगेडी महावतपुर से संजय सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने भाजपा से उम्मीदवार न बनाने के बावजूद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत का पर्चा भरकर आने वाले 26 के चुनाव में पूरे क्षेत्र के निवासियों द्वारा चुनाव में अधिक से अधिक वोटो से जीत दिलाने के लिए सभी से समर्थन करने का निवेदन किया। संजय सैनी भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंडल के पदाधिकारी हैं उन्होंने अपनी पत्नी सुमन सैनी को जिला पंचायत के लिए चुनाव में उतारा है




उन्होंने कहा कि मेरे साथ जन समर्थन है जिसके दम पर ही मैं जिला पंचायत का निर्दलीय चुनाव लड़ने की हैसियत रखता हूं पूरे वार्ड 27 भंगेड़ी महावत पुर जिला पंचायत क्षेत्र में संजय सैनी को अभी से ही पूरा जन समर्थन मिलना शुरू हो गया है।क्षेत्र के निवासियों के साथ सुमन सैनी ने   पर्चा दाखिल कर चुनाव जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया। क्षेत्र के निवासियों द्वारा जो प्यार , सहयोग और स्पोर्ट म
 मिल रहा है उसके लिए सुमन सैनी ने  सभी का  धन्यवाद ज्ञापित किया। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...