सती भाई साईं दास आश्रम कलानौर के महंत ने अपने उत्तराधिकारी का किया पट्टाभिषक

 कलानौर / हरियाणा 20 सितंबर सती भाई साईंदास आश्रम कलानौर (रोहतक हरियाणा) गद्दी के श्री महंत रामसुखदास जी महाराज ने सोमवार को गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ एवं वार्षिक कार्यक्रम मे अपने शिष्य को उत्तराधिकार पट्टाभिषेक समारोह का आयोजन किया इस पावन अवसर पर रोहतक तथा हरिद्वार से पधारे हुए संत महंत महामंडलेश्वरो ने नवनियुक्त उत्तराधिकारी का पट्टाभिषेक किया और अपने आशीर्वाद से अभी



सिंचित किया। भारत साधु समाज के राष्ट्रीय मंत्री लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान् महामंडलेश्वर डॉ0 स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने श्री स्वामी गुरुचरणदास जी महाराज सेवा समिति की ओर से पट्टाभिषेक किया। महामंडलेश्वर श्री स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज बाबा ब्रह्मदास गद्दी कुटिया कलानौर की ओर से,सत जिंदा कल्याणा के श्री महंत खुशालदास जी महाराज एवं जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिलपुरी जी महाराज,महामंडलेश्वर करणपुरी जी महाराज,बाबा कालीदास जी महाराज एवं समस्त गद्दीनशीन संत महंतो ने अभिषेक किया।सभा का संचालन संत हरपाल सिंह जी ने किया। श्री स्वामी गुरुचरणदास सेवा समिति कलानौर के प्रधान श्री रमेश भाटिया जी,मास्टर घनश्यामदास,श्री मनीष ग्रोवर जी,पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार विशिष्ट रूप से उपस्थित हुए।

   

No comments:

Post a Comment

Featured Post

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक

हरिद्वार 14 दिसम्बर  जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर नगर निगम हरिद्वार ,नगर पालिका शिवालिक नगर व नगरपालिका लक्सर के वार्ड प्रभारियो के साथ ज...