श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में तृतीय नवरात्रि के दिन की गई मां चंद्रघंटा की आराधना
हरिद्वार 28 सितंबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम
पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज के सानिध्य एवं पंडित उमेश जोशी के आचार्यत्व मे शारदीय नवरात्रों में मां भगवती के विभिन्न रूपों की पूजा की जा रही है । श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ, यज्ञ ,हवन, कन्या पूजन,के साथ प्रतिदिन आश्रम में अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं ।आज नवरात्रि के तीसरे दिन महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने मां भगवती के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की आराधना करते हुए कहा कि मां भगवती का तृतीय रूप भक्तों के लिए कल्याणकारी है जो भी साधक मां भगवती के इस स्वरूप का ध्यान करता है पूजन अर्चन करता है उसको विजय मिलती है मां चंद्रघंटा शत्रु का संहार कर अपने भक्तों को अभय प्रदान करती है। इस अवसर पर आचार्य बुद्धि बल्लभ, नरेंद्र गौड, संजय वर्मा,अनिल गुप्ता,विकास कुमार,अमित कुमार अंकुरसहित आश्रम के भक्त और सेवक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment