ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ श्री राम लीला समिति भूपतवाला का 43 वाँ महोत्सव

 श्रीरामलीला समिति भूपतवाला ने किया ध्वजारोहण एवं मंच पूजन का आयोजन

हरिद्वार, 23 सितम्बर ( संजय वर्मा )



श्री सीताराम नाट्य कला संस्थान के तत्वावधान में श्री रामलीला समिति भूपतवाला के 43वें वार्षिकोत्सव का ध्वजारोहण एवं मंच पूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ अध्यक्ष अमित गुप्ता, महामंत्री नीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय वर्मा समेत सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर रामलीला समिति भूपतवाला के पदाधिकारीगण व पात्रगण दादागुरू राम किशन पाल, तीरथ भान पाल, प्रमोद पाल, सतीशचन्द शर्मा, महेश प्रधान, गुड्डू प्रजापति, आदित्य यादव, विक्की राणा, कन्हैया सेठी, कृष्णा, अक्षित सकलानी, प्रकाश चौहान, मोहन सैनी, सोनू पंडित, शिवम, सूर्यकांत शर्मा, दीपक प्रजापति, सन्नी राणा, प्रशांत पाल, जितेन्द्र यादव, सोनू सैनी, रवि शर्मा, आशु आहूजा, भूषण आदि क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में भव्य शोभायात्रा आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया। श्रीराम लीला समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि इस बार 43वां वार्षिकोत्सव भव्यतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। रामलीला मंचन को लेकर क्षेत्र के युवाओं में अपार उत्साह है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...