धूमधाम से मनाया जाएगा
आजादी का अमृत महोत्सव-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार, 10 अगस्त( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। मध्य हरिद्वार स्थित संघ कार्यालय पर बैठक के दौरान डा.विशाल गर्ग ने खिलाड़ियों को तिरंगा ध्वज प्रदान कर सभी से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की। इस अवसर पर डा.विशाल गर्ग ने कहा कि खिलाड़ी अनुशासन और कठिन परिश्रम से मुक्केबाजी खेल में हरिद्वार जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाए और अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। संघ पदाधिकारी सुधीर जोशी ने कहा कि हरिद्वार की कई प्रतिभाएं मुक्केबाजी के खेल में अपनी प्रतिभा से उत्तराखण्ड का नाम पूरे देश में रोशन कर रही हैं। कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा ने बताया कि हरिद्वार मुक्केबाजी संघ से जुड़े सभी नियमित रूप से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कठिन परिश्रम और लगन से सभी खिलाड़ी ऊंचा मुकाम हासिल करेंगे। बैठक में नवीन चैहान, सुधीर जोशी, मयंक शर्मा आदि पदाधिकारियों के अलावा सिद्धार्थ, गौरव, अनिकेत, अंकुश, प्रिया जोशी, प्रीत जोशी, संगीत जोशी, आदित्य शर्मा आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment