विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बागेश्वर ने दिया ज्ञापन

 बागेश्वर 2 अगस्त विश्व हिन्दू परिषद् - बजरंग दल बागेश्वर नगर ईकाई नगर अध्यक्ष नवीन रौतेला के नेतृत्व में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को बागेश्वर में हिंदू धर्म विरोधी गतिविधियो पर उचित कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। 

नवीन रौतेला ने प्रेस वार्ता में बताया की बागेश्वर मेन मार्केट जो नियमानुसार मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होती है फिर भी मीट मार्केट में दुकानदार मंगलवार को चोरी-छिपे मीट का व्यापार कर रहे हे। हिंदुओं के पवित्र दिन मंगलवार हनुमान जी का दिवस होता हे जिससे हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही है। दूसरी ओर मंगलवार के दिन नाई की दुकानें भी खोली जा रही हैं जो पूर्ण रूप से पाबंदी है ।

दर्जी की दुकानों पर महिला दर्जी का होना अनिवार्य है क्योकि देखा जा रहा हे की कुछ विधर्मी दर्जी की दुकान पर महिलाओं का शोषण करते पाए जा रहे हैं।


इन तीनों विषयो पर ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया अगर उक्त संदर्भ में कार्रवाई नहीं की जाती है तो विश्व हिंदू परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगा इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।


ज्ञापन देने में शेर सिंह मलडा कुंदन टंगणिया, अर्जुन पवार सूरज नेगी योगेश सुमित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...