स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टीट्यूट के बच्चों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

 स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टीट्यूट में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस






हरिद्वार /जमालपुर कला 15 अगस्त (  आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा) गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा संचालित स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टिट्यूट में आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इंस्टिट्यूट की विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया । स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टीट्यूट की एमडी एवं गोविंद कृपा सेवा  धर्मार्थ  ट्रस्ट  की अध्यक्षअनीता वर्मा ,निदेशक आकांक्षा पुंडीर, पलक वर्मा के संयोजन में बच्चों ने देशभक्ति से भरे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया । बच्चों ने अमर शहीदों,  बलिदानीयो, देशभक्तों के विषय में भाषण दे कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर तानी शर्मा ,तेजस सिंह, तेजस्वी सिंह,आदित्य, केशव,काव्या,आर्या, प्रणव, ध्रुव जाह्नवी ,अंश,  अंशिक, अनन्य, नैतिक  मान्या आदि ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दक्ष प्रजापति जयंती के साथ दक्ष प्रजापति महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

* दक्ष प्रजापति महासभा उत्तराखंड ने मनाई दक्ष प्रजापति जयन्ती*  हरिद्वार 10 जुलाई भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में भगवान ब्रह्मा जी के मान...