भाजपाइयों ने बहादराबाद मंडल में किया अमृत महोत्सव कार्यक्रम

हरिद्वार 10 अगस्त (संजय वर्मा) देश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव में कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सर्व समाज के तत्वाधान में रानीपुर विधानसभा के बहादराबाद मंडल के जगजीतपुर क्षेत्र के सभी वार्डों में भारी संख्या में लोगों ने ढोल नगाड़ो की थाप एवं रघुपति राघव राजा राम ,वंदे मातरम की धुन पर हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाली। इस अवसर पर भाजपा बहादराबाद के मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद नागेंद्र राणा ने कहा कि




स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त हमारा राष्ट्रीय पर्व है आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष को हम अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं जब 15 अगस्त 1947 को यह समाचार पहुंचा कि भारत आजाद हो गया है तो देश का हर एक नागरिक हाथ में तिरंगा झंडा लहराते हुए भारत मां की जय का नारा लगाते हुए खुशी में झूम उठा था तिरंगा हमारी आन बान एवं शान का प्रतीक है। इसके लिए हमारे पूर्वजों ने सर्वस्व बलिदान दिया है 75 वर्ष पूर्ण होने पर हम सभी भारतीय अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं इसी गौरवशाली पल को याद करते हुए यह प्रभात फेरी उत्साह एवं भव्यता के साथ निकाली गई है एवं हम सभी से आग्रह करते हैं कि अपने घरों पर तिरंगा लगाएं इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, पार्षद विपिन शर्मा, पार्षद मनोज कुमार ,पार्षद विकास कुमार ,अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री संजय सिंह ,सुबे सिंह , पिंटू प्रधान, सुनील धीमान, आशीष गोड़ ,अमित वालिया, कमल राजपूत,सुमित कटारिया,राम सिंह नेगी,कमल प्रधान ,गुड्डू राठी, निरंकार राठी,जसवीर त्यागी,सुनील पाल, बसंत सैनी, चंदन सैनी ,जॉनी, मनीष कुमार, मनोज चौहान, मास्टर सतबीर, मास्टर प्रदीप कुमार आदि राष्ट्रभक्त शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री स्वामिनारायण आश्रम में मनाया गया अन्नकूट महोत्सव और गुजराती नव वर्ष

  गुजरातियों ने मनाया नव वर्ष, भगवान स्वामिनारायण को अर्पित किए छप्पन भोग श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास...