. 12 अगस्त को ही मनाएं रक्षाबंधन




🔆 रक्षाबंधन का त्यौहार 12  तारीख (शुक्रवार) को मनाना श्रेष्ठ रहेगा !* 🔆

    कारण कि 11 तारीख (गुरुवार) को पूर्णिमा तिथि प्रातः *9:35* से लगेगी और उसी समय से भद्रा भी शुरू हो रही है जो रात्रि में *8:53* तक रहेगी और दुसरे दिन यानी *12/8/2022*  को प्रातः *7:16* तक पूर्णिमा रहेगी । अतः भद्रा के अंदर कोई मांगलिक कार्यक्रम नही होते हैं !


*अतः दूसरे दिन 12 तारीख (शुक्रवार) को ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाना श्रेष्ठ रहेगा।* 


उदया तिथि पूर्णिमा 12 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 7:15 बजे तक ही है ! किन्तु सूर्योदय उदया तिथि होने पर दिनभर 🔆 *रक्षा बंधन*🔆 मानना श्रेष्ठ है !

    📕 शास्त्रों में यही कहा गया है कि जो उदया तिथि है ! उसी का मान दिन भर रहेगा। अतः यह पर्व व मांगलिक कार्य पूरे दिन मनाया जाना चाहिए !


🔆 इसलिए रक्षाबंधन का  त्यौहार एवं श्रावणी कर्म आप लोग 12 तारीख (शुक्रवार) को ही मनाएं तो अच्छा रहेगा ! पूरा दिन शुद्ध रहेगा ! 


*🙏सदगुरु स्वामी शान्ति प्रकाश जयंती महोत्सव- 12 अगस्त (शुक्रवार) को ही मनाया जायेगा*🙏

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...