7 अगस्त को आयोजित किया जाएगा सावन ज्योत महोत्सव


19वां सावन जोत महोत्सव 07अगस्त को बड़े ही


श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा।

हरिद्वार 19 जुलाई (वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार) प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पानीपत सावन जोत सभा द्वारा सावन जोत महोत्सव का आयोजन 07 अगस्त को  हरिद्वार में किया जा रहा है |  पावन पवित्र सावन जोत शोभायात्रा हरिद्वार के मुख्यमार्गों से होती हुई हर की पौड़ी पर लोककल्याण के लिए एवं देश की सुख-समृद्धि के लिए अर्पण की जाएगी।

जिसकी रूप रेखा हेतु आज एक बैठक का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के कार्यालय पर किया गया बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये |

पानीपत सावन जोत सभा के पदाधिकारी सर्वश्री  प्रधान राजेश सूरी, महामंत्री महेंद्र गंगवानी,  संजय बत्रा, चन्द्रभान वर्मा एवं  सोमनाथ वाधवा,  ने बताया कि सावन जोत का  मुख्य उद्देश्य मां गंगा मैया की आराधना करके भारतवर्ष की खुशहाली एवं विश्वशान्ति के लिए इस पर्व को महत्व देकर हिन्दू धर्म की भावना प्रकट करना है। 

समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि पिछले 120 वर्षों से भगत रूप राम जी के वंशज एवं पदाधिकारी इस परम्परा को निभाते हुए खुशियों एवं हर्ष उल्लास के साथ हर वर्ष माँ गंगा के चरणों में जोत अर्पित करते हैं |  मां गंगा के संरक्षण, संवर्द्धन में सभी को अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए एवं गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में सभी को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव

हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...