ब्रिटेन में सनातन हिंदू धर्म का प्रचार करने के पश्चात हरिद्वार वापस आए श्री स्वामी श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज






 यूरोपियन देशों में सनातन हिंदू धर्म की पताका फहराकर हरिद्वार वापस लौटे श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज

 हरिद्वार 19 जुलाई (संजय वर्मा) श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला के परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज विगत कुछ माह से  यूरोपियन देशों की यात्रा पर थे जहां पर उन्होंने श्री स्वामिनारायण संप्रदाय के संतो के साथ सनातन हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार किया । उन्होंने ब्रिटेन सहित विभिन्न देशों में जाकर सनातन हिंदू धर्म के ग्रंथों रामायण ,शिव कथा ,श्रीमद् भागवत कथा आदि का हिंदू धर्मांवलम्बियो के साथ आयोजन कर उन्हें गौ पूजन ,देव पूजन का महत्व बताकर संस्कारित किया, साथ ही छोटे बच्चों को सनातन हिंदू धर्म की पूजा पद्धति से भी अवगत कराया। अपने 2 माह के विदेश प्रवास के पश्चात श्री स्वामी हरिबल्भ दास शास्त्री जी महाराज का  पुनः हरिद्वार स्थित श्री स्वामी आश्रम भूपतवाला में आगमन हुआ उनके पहुंचने पर आश्रम के संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री, जयेंद्र स्वामी ,गंगासागर स्वामी ,योगेश भगत आदि आश्रम के सेवकों ने भव्य स्वागत किया और उनके आने पर संत जनों का भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें गुजरात से आए हुए श्रद्धालु भक्तजनों ने संत जनों को भोजन प्रसाद ,दान ,दक्षिणा वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...