भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद की ऑनलाइन बैठक का हुआ आयोजन

भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद की योजनाओं से समाज होगा लाभान्वित होगाः स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश

भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद की ऑनलाइन बैठक, पदाधिकारियों ने कार्ययोजना पर किया विचार विमर्श


हरिद्वार 3 जुलाई ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद की रविवार को ऑनलाइन बैठक संस्था के संरक्षक महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अम्बरीष गोयल (मुम्बई) ने संस्था के उद्देश्यो को बताते



हुए कहा कि गांव, विद्यालय, उद्योग व अन्य संस्थानेां में चिकित्सा शिविर लगाना, शिक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चेंा की मदद करना, जेल में कैदियों को निःशुल्क विधिक परामर्श उपलब्ध करवाना एवं असहाय जानवरों की मदद करना प्रमुख उद्देश्य हैं। परिषद के संस्थापक/चेयरमैन डॉ. विकास दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आगामी कार्ययोजना को से अवगत कराते हुए बताया कि संस्था शीघ्र ही एक डिसपेन्सरी शुरू करेगी इसमें चिकित्सा विशेषज्ञ रोगियों को निःशुल्क परामर्श देंगे। परिषद के मार्गदर्शक सुधीर गुप्ता ने कहा कि हम सभी सामुहिक रूप से समाज के कल्याण हेतु एक अच्छा कार्य कर सकते हैं। 

महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज ने  कहा कि शिक्षा और चिकित्सा मानव जीवन के महत्वपूर्ण विषय हैं लेकिन आज इन दोनों का व्यवसायीकरण हो गया है। उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में परिषद ने जो महत्वपूर्ण विषय उठाया है और जो नर सेवा नारायण सेवा का भाव लेकर कार्य करेगी तभी समाज संस्था की योजनाओं से लाभान्वित होगा। बैठक का संचालन परिषद के महासचिव बालकृष्ण शास्त्री ने कार्यकारिणी के सदस्यों का परिचय करवाते हुए किया। इस मौके पर डॉ. श्रीनिकेत मिश्र दिल्ली, गोपाल शर्मा एडवोकेट, योगेश शर्मा एडवोकेट हाईकोर्ट नैनीताल, संजीव श्रीवास्तव भिवाडी, संजय मखीजा देहरादून, प्रवीन आ़त्रेय ने भी अपने सुझाव रखे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर बालक बालिकाओं को यज्ञ करने के लिए कर रहा है प्रेरित

स्वामी नरेंद्र देव बालक बालिकाओं को कर रहे हैं संस्कारित लक्सर 27 जुलाई  ( पवन आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में  यज्ञ का आयोजन  पुरोहि...