जिला भाजपा हरिद्वार का वर्ग प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला हरिद्वार का प्रशिक्षण वर्ग आज हरिद्वार सांसद डॉ०रमेश पोखरियाल निशंक के समापन सत्र भारत वैश्विक परिदृश्य  के साथ संपन्न हुआ अंतिम सत्र की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान द्वारा की गई । प्रतिभागियों और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डॉ निशंक ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं ने पिछले 3 दिन में हुए 11 सत्रों में प्रतिभाग किया इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं । अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की पद्धति केवल भारतीय जनता पार्टी में ही है हाल के वर्षों में दुनिया के साथ भारत का जुड़ाव मूलतः इसके आर्थिक विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असाधारण राजनीतिक नेतृत्व के कारण संभव हुआ है समकालीन समय में भारत की सैन्य कूटनीतिक और आर्थिक शक्तियों ने पारंपरिक विदेश नीति के दृष्टिकोण से आगे बढ़कर व्यापक वैश्विक प्रतिबद्धताओं की ओर अपना रुख किया था । भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दुनिया भर के देशों में दवाओं के प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में उभरा ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के देशों को कोविड-19 की चुनौती का सामना करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया था और अपनी इसी वचनबद्धता को निभाते हुए भारत ने जरूरी दवाइयों का निर्यात का फैसला लिया । भारत ने विश्व भर में जीवन रक्षक दवाओं की खेप भेजी भारत ने सर्जिकल मास्क थर्मामीटर आदि चिकित्सा उपकरणों के साथ कई आवश्यक और प्रतिरक्षा बढ़ाने वाली दवाइयां दी सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर 7 मई 2020 को वंदे भारत मिशन शुरू किया भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से हमारे नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा राष्ट्रवाद, लोकतंत्र ,अंतोदय, शिक्षा का भारतीयकरण एवं पंच निष्ठआए हैं हमारा विचार भारत की मुख्य विचारधारा बन गई है कोई भी राजनीतिक दल इसे चुनौती नहीं दे पा रहा है तथा ना कोई विकल्प है अब राजनीति को पूंजीवाद एवं समाजवाद के समानांतर तीसरे मार्ग की खोज हुई है इस खोज ने एकात्म मानववाद ही एक विकल्प के रूप में उभर रहा है अभी तक जहां हम पहुंचे हैं वह हमारी मंजिल नहीं हैं। मां भारती को परम वैभव तक ले जाना हमारा स्वप्न है हमारी गति अवरुद्ध ना हो इसके लिए 2024 का निर्वाचन हमें जीतना ही होगा अपने बढ़े हुए दायित्व को ठीक प्रकार समझकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को लक्ष्य की प्राप्ति हेतु क्रियाशील करना हमारी जिम्मेदारी है । हमारा नेतृत्व हमारा संगठन एवं हमारी विचारधारा इन तीनों को मिलकर हमें यह दायित्व निभाना होगा हम कार्यकर्ता आधारित जन संगठन हैं कार्यकर्ताओं का निर्माण एवं कार्य पद्धति का विकास हमारी विशेषता है परिवारवाद जाति एवं क्षेत्रीय वोट बैंक पर आधारित सिद्धांतहीन पार्टियों के चुनावी कार्यकर्ताओं की तुलना में हमारी पार्टी का आधार धयनिष्ठ कार्यकर्ता ही है ।अपनी इन विशेषताओं को कायम रखकर ही हम भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं सत्ता हमें केवल दायित्व पूर्ति का सामर्थ्य देती है लेकिन जन समर्थन हमको साहस एवं आत्मविश्वास देता है लेकिन अहंकार एवं प्रमाद जैसी बुराइयों को भी पैदा करता है हमें अपने संस्कारों की ताकत को सजीव रखना होगा वही हमें संभावित विकारों से बचा सकते हैं ।अतः भीतर से अपने दल के वातावरण को संस्कार में बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। हमारी पार्टी एक विचार निष्ठ पार्टी है इस अवसर पर जिला महामंत्री आदेश सैनी ,विकास तिवारी, देशपाल रोड ,संदीप गोयल, अनिल अरोड़ा, जितेंद्र चौधरी ,अमन त्यागी, ओ बी सी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल, महामंत्री डा0 प्रदीप कुमार,   योगेश चौधरी, मनोज पवार ,प्रवेश प्रिया, आशु चौधरी, बृजपाल धीमान, विजय कुमार, लव शर्मा ,रीता चमोली, कमला जोशी, कुसुम गांधी, संजय सहगल, पवन तोमर ,सुशील त्यागी ,श्यामवीर सैनी ,मास्टर सत्यपाल, मनोज नायक, वीरेंद्र तिवारी ,राजकुमार अरोड़ा ,मयंक गुप्ता, आशुतोष चक्रपाणि ,संजय सिंह ,नागेंद्र राणा आदि शामिल रहे। प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन सभी उपस्थित लोगों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर उन्हें स्मरण किया।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर बालक बालिकाओं को यज्ञ करने के लिए कर रहा है प्रेरित

स्वामी नरेंद्र देव बालक बालिकाओं को कर रहे हैं संस्कारित लक्सर 27 जुलाई  ( पवन आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में  यज्ञ का आयोजन  पुरोहि...