जनपद हरिद्वार में गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं हुई रद्द



 एचएनबी विश्वविद्यालय ने जनपद हरिद्वार में परीक्षाएं  की रद्द

. हरिद्वार 20 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) एसएम जै एन पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील बत्रा के आग्रह पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने जनपद हरिद्वार के विद्यालयों में कांवड़ मेले के दृष्टिगत आयोजित होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी है उपरोक्त जानकारी देते हुए डॉक्टर सुनील बत्रा ने बताया कि कांवड़ मेले की दुश्वारियां को देखते हुए छात्र-छात्राओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उन्होंने एचएनबी विश्वविद्यालय से जनपद हरिद्वार के विभिन्न डिग्री कॉलेजों में हो रही परीक्षाओं को रद्द करने का  आग्रह किया था। जिसके परिपेक्ष में विश्वविद्यालय ने कांवड़ मेले के दौरान होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। विश्वविद्यालय की इस पहल का छात्र संगठनों एवं शिक्षकों ने स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के प्रति आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कल तीर्थ नगरी में मनाई जाएगी जगतगुरु आद्य भगवान शंकराचार्य जी की जयंती

तीर्थ नगरी हरिद्वार में शुक्रवार को मनाई जाएगी जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  श्री जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के कार्यालय मानव कल...