इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार ने की काँवड सेवा

हरिद्वार 25 जुलाई( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) कांवड़ मेले के दौरान काँवड  ले जा रहे श्रद्धालुओं को इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के हरिद्वार चैप्टर के पदाधिकारियों द्वारा हरिद्वार के विभिन्न चौराहों पर कावड़ मेले में प्रशासन व्यवस्था संभाल रहे पुलिस कर्मियों को पानी की बोतल बिस्कुट के पैकेट इत्यादि का वितरण किया गया । इस मौके पर इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के हरिद्वार चैप्टर से जगदीश लाल पाहवा, विश्वास सक्सेना, एस एस राणा, विनोद मित्तल इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि कावड़ मेला शासन प्रशासन और समाजसेवी लोगों के सहयोग का समन्वय है,




जिसके चलते करोड़ों लोग हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचते हैं ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम शासन प्रशासन के साथ मिलकर इस प्रकार के सेवा कार्यों म शा अपना सहयोग प्रदान करें ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...