माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई व्यास पूर्णिमा

 माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में  हुआ गुरु पूजन 


सदगुरुदेव  स्वामी सर्वेश्वर




सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज एवं  दीदी विमला निर्मल जी  ने  दिया भक्तों को आशीर्वाद 


 हरिद्वार  13 जुलाई ( विकास कुमार चण्डीगढ़ ) सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में  सदगुरुदेव स्वामी  सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरुजनों का पूजन किया गया । इस अवसर पर सदगुरुदेव स्वामी सर्वेश्वर सिंह निर्मल शास्त्री जी महाराज ने कहा कि  जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए वही गुरु है उन्होंने भक्तों से  गुरु के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि  गुरु ने जो मंत्र दिया है ,उसका निरंतर जाप करते रहने से सांसारिक बंधनों से मुक्ति मिलती है।  इस अवसर पर  हरियाणा ,पंजाब ,दिल्ली आदि राज्यों से आए हुए  श्रद्धालु भक्तों ने  सदगुरुदेव सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज एवं  दीदी विमला निर्मल जी  का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...