नामदेव समाज का गौरव है कु0 दीया नामदेव


 कौन हैं दीया नामदेव जो बनीं 10वीं बोर्ड की टॉपर? 

अपनी मेहनत से  हासिल की बड़ी उपलब्धि,किया नामदेव समाज का नाम रोशन


सीबीएससी बोर्ड ने आज 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए ! जिसमें उत्तर प्रदेश के शामली की कु दीया नामदेव ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. दीया का सपना है कि वो इंजीनियर बनें !


सीबीएससी बोर्ड  ने आज 10वीं के नतीजे  घोषित कर दिए. जिसमें शामली की कु दीया नामदेव  ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है.  शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की दसवीं की छात्रा कु दीया को 500 अंकों में से 500 अंक (10th Topper) प्राप्त हुए हैं. कु दीया की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता से लेकर स्कूल के शिक्षक, स्टाफ और मैनेजमेंट भी काफी खुश है. 


दीया ने हासिल किए सौ फीसदी अंक


कुमारी दीया शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं. आज जैसे ही सीबीएसई की दसवीं परीक्षा का रिजल्ट आया, दीया के घर में खुशी की लहर दौड़ गई. दीया ने दसवीं कक्षा में प्रत्येक विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बेटी की इस शानदार कामयाबी पर हर कोई फूला नहीं समा रहा है, रिया के स्कूल में भी जश्न का माहौल था. स्कूल में उसका फूलों की माला और तिलक लगाकर स्वागत किया गया. वहीं दीया ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय खुद की मेहनत और शिक्षकों की गाइडेंस को दिया. 


दीया का कहना है कि वो भविष्य में आगे जाकर इंजीनियर बनना चाहती है. छात्रा के क्लास टीचर कपिल गौड़ ने बताया कि दीया एक होनहार छात्रा है, उसे एनसीईआरटी का सारा कोर्स अच्छी तरह से पढ़ाया गया है.उसे जो भी होमवर्क दिया गया उसने वो पूरी मेहनत के साथ किया. अपने स्कूल की छात्रा की इस उपलब्धि पर पूरा स्टाफ काफी खुश दिखाई दिया वहीं दीया के पिता ने भी बेटी की कामयाबी के लिए शिक्षकों को श्रेय दिया.

(गोविंद कृपा परिवार की ओर से दीया नामदेव को हार्दिक बधाई संजय वर्मा नामदेव ,अनीता वर्मा नामदेव,


गगन नामदेव हरिद्वार)

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...