बद्रीनाथ मैं भी मनाया गया योगा दिवस

बद्रीनाथ/ चमोली 21 जून  जिला चमोली स्थित विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम में बद्री केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की गरिमामय उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया ।बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय  ने पतंजलि योगपीठ ,गढ़वाल स्काउट के साथ मिलकर योग दिवस मनाया। #विश्व_योग_दिवस के अवसर पर  श्री #बदरीनाथ धाम में आयोजित #योग_महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में #श्री_बद्रीनाथ_केदारनाथ_मंदिर_समिति , पतंजलि योगपीठ, पुलिस विभाग व गढ़वाल स्काउट्स के जवानों के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बर्फ से ढके बद्रीनाथ क्षेत्र में आज विश्व योग दिवस और उसमें प्रतिभाग करने वाले तीर्थ यात्रियों का उत्साह देखने लायक था।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव

हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...