पेयजल आपूर्ति समस्या को लेकर अनिरुद्ध भाटी ने दिया ज्ञापन

 उत्तरी हरिद्वार की पेयजल आपूर्ति शीघ्र की जाये नियमित : अनिरूद्ध भाटी

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने उत्तराखण्ड जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर उत्तरी हरिद्वार की पेयजल आपूर्ति को दुरूस्त करने की उठायी आवाज

हरिद्वार, 22 जून( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


उत्तरी हरिद्वार की लचर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने उत्तराखण्ड जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एस.के. शर्मा को ज्ञापन देकर नियमित करने की मांग की। 

राजधानी देहरादून स्थित उत्तराखण्ड जल संस्थान के मुख्यालय पर मुख्य महाप्रबंधक एस.के. शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि हरिद्वार में सर प्लस पानी होने के बावजूद उत्तरी हरिद्वार में पानी की आपूर्ति व्यवस्थित नहीं हो पा रही है। प्रतिदिन मात्र एक घंटा ही पानी आता है। शाम को पानी क आपूर्ति नहीं होती है जिस कारण स्थानीय निवासियों व प्रतिदिन आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों को अनेक बार इस संदर्भ में अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। दुर्गानगर, मुखिया गली, पावन धाम मार्ग, कैलाश गली, नई बस्ती, खड़खड़ी, रामगढ़ में पानी की भारी किल्लत बनी हुई है जिस कारण स्थानीय निवासियों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। 

मुख्य महाप्रबंधक एस.के. शर्मा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस समस्या का शीघ्र निदान करवाया जायेगा। उन्होंने हरिद्वार के अधिशासी अभियन्ता को त्वरित गति से समस्या के निदान करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर पार्षद विनित जौली, नीरज शर्मा, अनिल प्रजापति, दिव्यम यादव, गगन यादव, दिनेश शर्मा, रमाकांत शर्मा, हसंराज आहूजा, गोपी सैनी, सुखेन्द्र तोमर समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर बालक बालिकाओं को यज्ञ करने के लिए कर रहा है प्रेरित

स्वामी नरेंद्र देव बालक बालिकाओं को कर रहे हैं संस्कारित लक्सर 27 जुलाई  ( पवन आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में  यज्ञ का आयोजन  पुरोहि...