ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने पर रुड़की में मनाई गई खुशियां

 रुड़की 10 जून (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की )अशोकनगर ढंडेरा रुड़की मैं ऋषभ पंत इंडिया टीम के कप्तान नियुक्त होने पर नगर वासियों के द्वारा मिठाई बांटकर तथा आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले इंडिया टीम कप्तान के एल राहुल चोटिल होने के कारण मैच नहीं खेल पाएंगे उनकी जगह पर बीसीसीआई की और से ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया ।जैसा कि विदित है। कि श्रृषभ पंत शुरू से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। वे देश के अकेले विकेटकीपर बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट मैच में विदेशी धरती पर 3 शतक लगाए हैं। हमें पूरा विश्वास है एक दिन ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के कप्तान बनेंगे और एक नया इतिहास रचेंगे। 

फटाफट क्रिकेट (20-20) तथा वनडे क्रिकेट के वह मन्झे हुए खिलाड़ी हैं। यह उनकी  किस्मत और एक इत्तेफाक कि उन्हें कप्तानी का मौका काफी जल्दी मिल गया जिसका उन्हे आगे 




बहुत फायदा मिलेगा हम सभी क्षेत्रवासी उनकी इस सफलता में ऋषभ पंत को, उनकी माता सरोज पंत बहुत-बहुत बधाई देते हैं। इस अवसर पर सतीश नेगी जिला मंत्री किसान मोर्चा भाजपा, राजेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी, देव सिंह सावन अध्यक्ष शिवाजी कॉलोनी, श्रीमती किरण सिंह महिला अध्यक्ष लंढौरा मंडल भाजपा , प्रदीप बुडाकोटी, गंगा सिंह बिष्ट, मातबर सिंह रावत, महेंद्र सिंह, दीपक चिप्पा, संजय कुमार , चंद्र दत्त पांडे, मुकेश थपलियाल, जगदीश खड़ायत, श्रीमती मधु रावत, मंजू नेगी, वीरा  बिष्ट, रामगोपाल  ध्यानी, रमेश पंत, पप्पू आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री स्वामिनारायण आश्रम में मनाया गया अन्नकूट महोत्सव और गुजराती नव वर्ष

  गुजरातियों ने मनाया नव वर्ष, भगवान स्वामिनारायण को अर्पित किए छप्पन भोग श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास...