शदाणी दरबार मैं आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने श्रद्धालुओं भक्तों को दिया आशीर्वाद

 हरिद्वार 8 जून  (अमर शदाणी संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार) परम पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज "पूज्य आचार्यश्री जी" ने आज सप्त सरोवर, हरिद्वार स्थित शदाणी दरबार में पूज्यसंत श्री युधिष्ठिर लालजी, नवम पीठाधीश्वर पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में अपना आशीष




उद्बोधन दिया। शदाणी दरबार पाकिस्तान में रहने वाले हजारों हिंदुओं की संरक्षक संस्था है। 
पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ हरिद्वार ने देशभर से लगभग 600 श्रद्धालुओं को चार धाम तीर्थ यात्रा कराने का शुभ-संकल्प लिया है। इसके अतिरिक्त शदाणी दरबार वर्ष में दो बार पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं को तीर्थ यात्रा भी करवाता है इस बार देशभर के 600 तीर्थ यात्रियों को शदाणी  पीठाधीश्वर डॉक्टर युधिष्ठिर लाल जी महाराज तीर्थ यात्रा पर लेकर हरिद्वार आए हैं

इस अवसर पर शदाणी दरबार की गुरुमाता आदरणीया श्रीमति दीपिका जी, महामंडलेश्वर स्वामी श्री ललितानंद गिरि जी महाराज एवं हरिहर आश्रम के महाप्रबंधक स्वामी श्री कैलाशानंद गिरि जी महाराज

सहित संत जनों एवं श्रद्धालु गणों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में आए हुए संत  जनों का स्वागत अमर शदाणी  नंदलाल शदाणी आदि ने किया। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

केदारनाथ धाम को लेकर कांग्रेस फैला रही है भ्रम डॉ विशाल गर्ग

  बाबा केदारनाथ धाम को लेकर भ्रम फैला रही कांग्रेस-डा.विशाल गर्ग भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ हरिद्वार, ...