श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में सोमवार को होगा ऑनलाइन योग सम्मेलन

 श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार द्वारा कल

अन्तर्राष्ट्रिय योग सम्मेलन का आयोजन।

हरिद्वार 19 जून (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)   श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार द्वारा अन्तर्राष्ट्रिय योग दिवस के उपलक्ष्य में 20 जून सोमवार 


को ऑनलाईन अन्तर्राष्ट्रिय योग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें देश-विदेश के अनेक प्रतिष्ठित विद्वानों का उद्बोधन प्राप्त होगा।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी.के.सिंहदेव ने बताया कि योग हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। योग एक ऐसा उपाय है जो मानव की समस्त आधियों व व्याधियों का शमन करता है। वर्तमान में योग के माध्यम से समस्त विश्व में भारतीय संस्कृति की एक नयी पहचान बनी है। योग मनुष्य जाति के कल्याण के लिए ॠषियों द्वारा दिया वरदान है। महाविद्यालय योग के प्रचार-प्रसार के लिए सतत संलग्न है। 

अन्तर्राष्ट्रिय योग सम्मेलन में प्रो. किशोर चन्द्र पाढी (पूर्व कुलपति, श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, श्रीबिहार, पुरी), प्रो. महावीर अग्रवाल (प्रतिकुलपति, पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार), प्रो. बनमाली बिश्वाल (निदेशक, शैक्षिकवृत्त, के.सं.वि.वि., नई दिल्ली), डॉ. अन्नपूर्णा (देहरादून), लेप्टिनेंट रामकुमार आर्य (म.प्र.), आचार्य डॉ, धनंजय (देहरादून), आचार्य हरिशंकर उपाध्याय (नेपाल), डॉ. निरंजन मिश्र आदि गणमान्य व्यक्तियों का उद्बोधन प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के चयनित शोधाथिर्यों के शोधपत्रॊ का वाचन भी होगा।  

अन्तर्राष्टिय योग दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के योगविभाग के अनेक छात्र छात्राएं विविध शिक्षण संस्थान एवं निकायों में योगशिविरों का भी आयोजन कर रहें है। जिससे जनसाधारण तक योग के महत्त्व को समझाया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर बालक बालिकाओं को यज्ञ करने के लिए कर रहा है प्रेरित

स्वामी नरेंद्र देव बालक बालिकाओं को कर रहे हैं संस्कारित लक्सर 27 जुलाई  ( पवन आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में  यज्ञ का आयोजन  पुरोहि...