देहरादून में बनाए जा रहे हैं दिव्यांग प्रमाण पत्र और विशिष्ट पहचान पत्र



*दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु जागरूक दिव्यांग जनों की उमड़ी भीड़।*


देहरादून 26 मई (अनंत मेहरा ) जिला प्रशासन के निर्देशों में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे  *विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र पंजीकरण सघन अभियान* में बाल विकास देहरादून से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दिव्यांग जनों को प्रत्येक विकास खंड एवं नगर क्षेत्रों में जागरूक करने के पश्चात निरंतर दिव्यांग जनों में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने तथा दिव्यांग पहचान पत्र पंजीकरण कराने के लिए उत्सुकता जागी। जिससे आज बुधवार को कोरोनेशन देहरादून में दिव्यांग जनों की एक बड़ी भीड़ दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु उमड़ी। जिसमें 130 से अधिक दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु पंजीकरण हुआ तथा दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र के पंजीकरण हेतु भी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एवं जिला चिकित्सा अधिकारी टीम द्वारा कार्य किया गया।

जिला नोडल अधिकारी अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया जिला देहरादून में सभी दिव्यांग जनों के विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र बनाए जाने हैं जिस संबंध में जिला देहरादून के प्रत्येक विकास खंड एवं नगर क्षेत्र में घर घर जाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई है तथा विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र बनवाने हेतु एक फॉर्मेट भी भरवाया गया है एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्र की छाया प्रति भी मंगाई गई है। यह भौतिक सत्यापन दिव्यांग जनों के विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र बनवाने में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है एवं ऐसे दिव्यांगजन जो किसी वजह से अभी तक प्रमाण पत्र नहीं बनवाए हुए हैं उनको भी इस माध्यम से सूचना पहुंच रही है इस संबंध में निरंतर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून समस्त बाल विकास केंद्र देहरादून से समन्वय स्थापित कर रहा है तथा शीघ्र अति शीघ्र विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र पंजीकरण की प्रक्रिया देहरादून जिले की संपन्न करा ली जाएगी।

इस मौके पर उन्होंने बताया जिला चिकित्सा अधिकारी महोदय से बात कर सभी दिव्यांग जनों को प्रत्येक बुधवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने में कोई असुविधा नहीं होगी तथा प्रथम तल पर ही डॉक्टरों द्वारा परीक्षण कराने की व्यवस्था कराई जाएगी उन्होंने बताया दिव्यांगजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच रहे हैं जिससे उन्हें परेशानी होती है अतः इस संबंध में आने से पूर्व जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नंबर 8954 508 145 पर अवश्य संपर्क करें।

इस दौरान जिला चिकित्सा टीम से दीपक कुमार अजय प्रताप जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से अदिति भट्ट उमेश ग्रोवर उत्तम टॉक कृष्णा तथा नोडल अधिकारी अनंत प्रकाश मेहरा मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

* आरएसएस ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि*  हरिद्वार 26 अप्रैल  पहलगाम आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए, राष...