रोहन सूद ने दो गोल्ड मेडल जीत कर किया हरिद्वार का नाम रोशन

 देवभूमि शूटिंग ट्रेनिंग अकेडमी के बच्चों ने 7 गोल्ड व 5 रजत पदक किये अपने नाम  

हरिद्वार 23 मई (वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) 


उत्तराखंड में चल रही स्टेट चैंपियनशिप में देवभूमि शूटिंग ट्रेनिंग अकेडमी के बच्चों ने 7 गोल्ड व 5 रजत पदक हासिल कर तीर्थ नगरी हरिद्वार का अपनी शूटिंग रेंज एवं कोच योगेन्द्र यादव का नाम रोशन करने का काम किया है |

देवभूमि शूटिंग रेंज के बच्चे कड़ी मेहनत कर रहे है व समय समय पर स्टेट लेवल नेशनल लेवल पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते रहते हैं |

हाल ही में देहरादून में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में 10 मी०एयर रायफल में अविका धीमान (गोल्ड) अभिदेव चौहान (गोल्ड) रोहन सूद (२ गोल्ड), तनिष राठी (गोल्ड), वैभव शर्मा (गोल्ड), सोनम (सिल्वर), विशाल कुमार (सिल्वर), काव्यांश अग्रवाल (सिल्वर), वैदिक चौहान (सिल्वर), अभिदेव (गोल्ड एवं सिल्वर) पदक जीते एवं आकर्षित वत्स, प्रणव प्रताप सिंह, जतिन सिंह, तन्मय, देवंशी जैन प्रेरणा उपाध्याय, आशीष सैनी, विशाल डोगरा, अखिलेश चौहान आदि बच्चों ने प्री नेशनल में जाने का स्थान बनाया व सीनियर प्लेयर हर्षदीप सिंह ने बच्चो प्रोत्साहित किया | 

इसी उपलक्ष्य में आज देवभूमि शूटिंग अकेडमी में बच्चो के अभिभावकों के साथ हरिद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, विशाल गर्ग, विनोद मित्तल व कोच योगेन्द्र यादव ने बच्चो को सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी इसी प्रकार से अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...