उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने नेपाल में किया भारत का नाम रोशन

 इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने मचाया धमाल 





हरिद्वार 10 मई वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत से  102 खिलाड़ियों के दल ने प्रतिभाग किया उन्होंने  विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में  प्रतिभाग किया जिसमें  से 26 खिलाड़ी हरिद्वार उत्तराखंड से थे।जिन्होंने नेपाल के पोखरा मैं आयोजित इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया । जनपद हरिद्वार की प्राची 3000 मीटर रेस  मैं गोल्ड ,अंजलि 200 मीटर रेस  मैं गोल्ड ,कबड्डी बालक सीनियर में  गोल्ड कबड्डी, बालिका ओपन सिल्वर ,कबड्डी जूनियर बालक वर्ग मे सिल्वर क्रिकेट में सिल्वर और बैडमिंटन में सिल्वर मेडल प्राप्त करते हुए भारत और उत्तराखंड का नाम रोशन किया। हरिद्वार से भारतीय खिलाड़ियों के दल के कोच गुलाब सिंह ने बताया कि इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप ,नेपाल पोखरामैं आयोजित की गई थी जिसमें हरिद्वार के खिलाडियो ने

कब्बड्डी सीनियर ग्रुप में  गोल्ड

वेटलिफ्टिंग गोल्ड,

बैडमिंटन डबल गोल्ड,

क्रिकेट सिल्वर,

कबड्डी जूनियर ग्रुप में सिल्वर,

कबड्डी गर्ल मैं सिल्वर,

बैडमिंटन सिंगल सिल्वर,

फुटबाल सिल्वर,

वॉलीबॉल सिल्वर, पदक अपने नाम कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया

1 comment:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...