ऋषि कुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में आयोजित किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर

हरिद्वार 18 मई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा  हरिद्वार) उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, ऋषिकुल परिसर ,हरिद्वार के  शालाक्य तंत्र, स्त्री प्रसूति  एवं पंचकर्म विभाग  द्वारा  कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून, प्रो डॉ सुनील कुमार जोशी ,  परिसर निदेशक, ऋषिकुल परिसर  प्रो डॉ अनूप कुमार गक्खड़  एवं प्रो के के शर्मा विभागाध्यक्ष पंचकर्म के  मार्गदर्शन में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर हरिद्वार में किया। जिसमे 250 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया । शिविर में आंख नाक कान एवं गले की जांच डा अरूण कुमार द्वारा एवं स्त्री रोग संबंधित जांच व सामान्य परीक्षण डा अंजली वर्मा द्वारा किया गया । जिसमे पी जी स्कॉलर्स डा बरखा, डा ज्योति ,डा हिमानी ,डा मेघा, डा पूजा ,डा साक्षी, डा0 रिया  द्वारा बच्चो का संपूर्ण परीक्षण weight, hight ,temparature ,




pulse आदि की जांच की गई। शिविर के पश्चात स्कूल के प्रधानाचार्य अजय सिंह द्वारा शिविर हेतु विशेष आभार व्यक्त किया एवं ऋषिकुल परिसर निदेशक को धन्यवाद पत्र ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...