रविवार से प्रारंभ होगा हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम का 11 वां वार्षिकोत्सव

 श्रीमद् भागवत कथा के साथ शुरू होगा हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम का 11 वां वार्षिक महोत्सव 


हरिद्वार 7 मई (  अमर


शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )तीर्थ नगरी हरिद्वार में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की प्रतिष्ठित संस्था हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम के 11वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह एवं संत सम्मेलन का आयोजन रविवार 8 मई को विशाल कलश शोभायात्रा के साथ होगा उक्त जानकारी समारोह के संयोजक महंत बाबा कमल दास जी महाराज ने प्रदान करते हुए बताया कि भूपतवाला में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास महाराज ने 10 वर्ष पूर्व हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम की स्थापना की थी जिसका 11 वां वार्षिकोत्सव 8 मई को प्रातः विशाल शोभा कलश यात्रा के साथ शुरू होगा । जिसके उपरांत सत पंच परमेश्वर  के पूज्य महंत भ्रमणशील जमानत के पावन सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा । जिसमें मंच का संचालन महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतना नंद  महाराज करेंगे। वार्षिक उत्सव में हरिहर  पीठाधीश्वर परम पूज्य महंत सुयज्ञ मुनि जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम के पर माध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास जी महाराज 8 मई से 14 मई तक श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराएंगे । जिसके उपरांत 15 मई को संत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल , विधायक आदेश चौहान सहित राजनीतिक  आध्यात्मिक विभूतियां उपस्थित रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...