देहरादून में होने जा रही सक्षम की प्रांत योजना बैठक को लेकर हल्द्वानी में हुई चर्चा बैठक

 🚩 *सक्षम उत्तराखंड प्रान्त योजना बैठक 24 अप्रैल (देहरादून) की तैयारी हेतु हल्द्वानी में बैठक हुई संपन्न* 🚩

   हल्द्वानी 9 अप्रैल (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी)



  सक्षम प्रान्त उत्तराखंड एव जिला इकाई की आवश्यकीय बैठक *ए पी जे अब्दुल कलाम विश्रामगृह राजपुरा हल्द्वानी* में संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में अनेक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सक्षम प्रांत उत्तराखंड के *प्रांतीय अध्यक्ष श्री ललित पंत जी* की *अध्यक्षता* में संपन्न हुई आज की बैठक में आगामी *24 अप्रैल* को प्रस्तावित *प्रान्त योजना बैठक* जो कि *देहरादून* में होनी निश्चित हुई है , को कार्य रूप देने हेतु अनेक विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई । प्रांतीय अध्यक्ष *श्री पंत* जी ने प्रान्त योजना बैठक के *सहसंयोजक श्री भुवन गुणवंत जी* को निर्देशित करते हुए कहा कि *कुमाऊं मंडल* के सभी जिलों के पदाधिकारियों एवं क्रियाशील कार्यकर्ताओं को चिन्हित करते हुए देहरादून में होने वाली प्रान्त योजना बैठक के लिए उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें । *श्री पन्तजी* ने कुमाऊं मंडल सचिव *श्री श्याम धानक जी* से भी आग्रह किया कि वे सभी दायित्व धारियों एवं कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बैठा कर प्रान्त योजना बैठक में मंडल से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज करवाने का प्रयास करवाएं । आज की इस बैठक में *मुख्य अतिथि* के तौर पर उपस्थित *उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी श्री राम मिश्रा जी* ने भी अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को प्रान्त योजना बैठक में प्रत्येक जिले की भागीदारी हो , इसके लिए निर्देशित किया। *श्री मिश्रा जी* के सानिध्य में *कुमाऊं मंडल कार्यकारिणी* का भी गठन किया गया जिसका *नेतृत्व श्री पूरन सिंह पपोला जी* को सौंपा गया।इसी क्रम में *श्री मिश्रा जी* द्वारा कुमाऊं मंडल के सभी जिलों की वर्तमान में कार्यरत *कार्यकारिणी* को भी भंग कर दिया गया। श्री मिश्रा जी ने कहा कि आगामी 24 अप्रैल को ही देहरादून में नई *कार्यकारिणी का गठन* किया जाएगा जिसमें सभी जिलों से *ऊर्जावान , कर्मठ एवं स्वयं सेवी व्यक्तियों* को ही प्राथमिकता दी जाएगी । आज की इस प्रान्त योजना बैठक तैयारी *संगोष्ठी* में अनेक *नए ऊर्जावान कार्यकर्ताओं* सहित लगभग 55 से अधिक *पदाधिकारी एवं दायित्वधारी* मौजूद रहे । संगोष्ठी का समापन *प्रांत सह सचिव श्री भुवन गुणवंत जी ने कल्याण मंत्र* पढ़कर किया।

       

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...