संदिग्ध रूप से घूम रही महिलाओं से रहें सतर्क


मंगलौर 5 अप्रैल (निशांत शर्मा ) गांव लिब्बरहेरी में कुछ  संदिग्ध संदिग्ध  हालत में घूम रही थी । जिनके पास पास जादू टोने का सामान था और जो गांव की महिलाओं एवं बच्चों पर काला जादू करके लूटपाट कर रही थी । इन्होंने गांव की काफी महिलाओं को अपना शिकार बनाया  और बच्चों को अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रही थी । सूचना मिलने पर  भाजपा के कार्यकर्ता ने  अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इन महिलाओं में से एक को पकड़ लिया ।ये खुद को  कांधला (शामली ) बता रही थी ।पहले तो इससे सख्ती से पूछताछ की गई फिर बाद में कोतवाली मंगलौर मैं ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया, इस तरह की महिलाओं का एक ग्रुप सभी गांवों कस्बों में घूम रहा है अतः आप सभी से निवेदन है कि अपने घर की महिलाओं एवं बच्चों को सचेत  करें  कि इस तरह की महिलाओं से दूर रहें यह छोटे-छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रही है अगर इस तरह की कोई भी महिला एवं पुरुष आपको अपने गांव में दिखाई दे तो तुरंत उसकी सूचना या तो पुलिस को दें या फिर उन्हें गांव से बाहर का रास्ता दिखाएं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ नव निर्वाचित गन्ना समितियां के पदाधिकारी का स्वागत

जनसंघ के संस्थापक मुखर्जी की जयंती मनाते हुए समिति के चेयरमैन व डायरेक्टरों का किया सम्मान — भाजपा के जिला कार्यालय पर जयंती मनाते हुए मुखर्...