माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में शुरू हुआ बैशाखी महोत्सव

 माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय वैशाखी महोत्सव 

हरिद्वार 12 अप्रैल (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  सप्त सरोवर रोड स्थित माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज एवं संचालिका बहन विमला निर्मल जी के सानिध्य में तीन दिवसीय वैशाखी पर्व महोत्सव शुरू हुआ। जिसमें हरियाणा पंजाब दिल्ली आदि राज्यों से सदगुरुदेव स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज के


श्रद्धालु भक्तजन बड़ी संख्या में आ रहे हैं। कल बुधवार को सांय दिल्ली के प्रसिद्ध भजन गायक राकेश गुलाटी एवं उनकी टीम सदगुरुदेव स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज एवं दीदी विमला निर्मल जी के पावन सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन करने जा रहे हैं। यह आयोजन सांय 5:00 से 8:00 बजे तक होगा इसके पश्चात 14 अप्रैल को समष्टी  भंडारे का आयोजन किया गया है ।आज गुरु ग्रंथ साहब के पाठ के साथ वैशाखी पर्व का शुभारंभ हुआ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...