लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में देवी सिद्धिदात्री का हुआ पूजन

 लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में सिद्धिदात्री माता के पूजनके साथ संपन्न हुए नवरात्रे

 हरिद्वार10 अप्रैल( अमर शदाणी संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार) तीर्थ  नगरी हरिद्वार में श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी गुफा वाले मंदिर मेंविगत9 दिनों सेचल रहे देवी भगवती के अनुष्ठान का आज नवा दिन था।आजआश्रम के संचालक भक्त दुर्गादास ने देवी के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री का पूजन कर कन्याओं का पूजन किया और इस इस अनुष्ठानकी पूर्पंणाहुति हुई। पंडित हीरामणि जोशी,  पंडित हेमंत थपलियाल के आचार्यत्व मे चल रहे पूजा अनुष्ठान ने आज विश्राम लिया।इस अवसर पर आश्रम के संचालक दुर्गादास ने कहा कि देवी के नौ स्वरूप में सिद्धिदात्री माता सभी सिद्धियों को देने वाली है ।देवी के आठ स्वरूप की पूजा करने के पश्चात जो देवी की कृपा प्राप्त होती हैवह विभिन्न सिद्धियों के रूप में होती है। उन्होंने कहा कि हमें भगवान से मिली कृपा का जन कल्याण में उपयोग  करना चाहिए। प्रभु ने जो हमें दिया है वह सामाजिक कल्याण में लगे यही आज के दिन का संदेश है। इस अवसर पर गोविंद कृपा सेवा समिति ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती अनीता वर्मा, समाजसेवी संजय वर्मा ,एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर,पलकवर्मा यज्ञ के यजमान रहे।आज की व्यवस्थाओं में राहुल खत्री,अश्वनी दीक्षित,राकेश सकलानी आदि ने सहयोग प्रदान किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...