रोटरी क्लब हरिद्वार ने छात्र-छात्राओं को वितरित किए निशुल्क चश्मे

 हरिद्वार 14 अप्रैल (अमर शदाणी  संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब हरिद्वार के द्वारा स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सप्त ऋषि चुंगी के छात्र-छात्राओं को नेत्र चिकित्सा के उपरांत जिन छात्र-छात्राओं की नजर कमजोर पाई गई उन भैया बहनों को आंखों का परीक्षण के  तत्पश्चात रोटरी क्लब हरिद्वार के  द्वारा भैया बहनों को चश्मे वितरित किए गए ।इस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से श्रीमान पंकज पांडे जी एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य अशोक कुमार चौहान , प्रियंका अरोड़ा एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा ।प्रधानाचार्य अशोक चौहान  ने रोटरी क्लब हरिद्वार का आभार प्रकट किया।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...