कविता

 अभीव्यक्ति है जो मन की बात दूजे मन तक पहुंचाती हैl

चित्रकार की तुलिका सी कवि कलम सब कह जाती


है।

अरुणोदय की आशा किरण सांझ की ज्योति जगाती है।

नित्य नूतन संघर्ष युद्ध में विजय श्री का पाठ पढ़ाती है।

आनंद शोक  सपने जीवन जग के ज्ञान को सहज बनाती है।

वेदव्यास  ज्ञानेश्वर काली तुलसी सूर कबीर बनके गाती है ।

जो नियति के नियत को गाती है वह कविता कहलाती है।। 

-©विjयोति

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दक्ष प्रजापति जयंती के साथ दक्ष प्रजापति महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

* दक्ष प्रजापति महासभा उत्तराखंड ने मनाई दक्ष प्रजापति जयन्ती*  हरिद्वार 10 जुलाई भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में भगवान ब्रह्मा जी के मान...