आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल ने किया आयोजित निशुल्क मेडिकल शिविर

 बदलते मौसम के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखना



आवश्यक ,  लापरवाही बरतने पर हो सकते हैं रोगों के शिकार : डॉक्टर महेंद्र राणा


हरिद्वार 9 मार्च वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि बदलते मौसम के साथ लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। थोड़ी सी असावधानी बरतने पर आसानी से रोगों का शिकार हो सकते हैं।

गौरतलब है कि बदलते मौसम के साथ बढ़ती बीमारियों के चलन की रोकथाम को लेकर आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ महेंद्र राणा की ओर से बुधवार को हास्पिटल परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक चले शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए स्वास्थ संबंधी जानकारी हासिल की।  हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाले मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ साथ निशुल्क दवाइयां भी दी गई। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए हॉस्पिटल आने वाले मरीजों ने डॉक्टर महेंद्र सिंह राणा सहित पूरी टीम का आभार जताया।

बताते चलें कि लक्सर रोड स्थित बालाजी धाम, जगजीतपुर में बने आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल में मरीजों का एलोपैथ और आयुर्वेद दोनों ही पद्धतियों इलाज किया जाता है। आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ महेंद्र सिंह राणा लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का उपचार करते चले आ रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि ऋतु परिवर्तन हो रहा है। उन्होंने बताया कि दिन में गर्मी वही रात में सर्दी होती है। ‌ कौशांबी ठंड का प्रभाव रहता है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। सर्द मौसम के अनुरूप व्यवहार करना ही उचित रहेगा अचानक ग्रीष्म ऋतु का व्यवहार करने से रोगों का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा मौसम जनित बीमारियों से बचाव हेतु आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल में निशुल्क शिविर लगाया गया है। जिसमें 100 से ज्यादा मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत आवश्यक दवाइयां भी दी गई। ‌ डॉ महेंद्र राणा ने हॉस्पिटल प्रबंधन से जुड़े सभी लोगों दीपक राणा, धीरज राणा, मनिता रावत, मीनाक्षी, पूनम चौहान, मीनू रावत सहित अन्य का आभार जताया। उन्होंने कहा अभी कोविड-19 समाप्त नहीं हुआ है।इसलिए लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए एवं कोविड गाइडलाइन का पालन करने स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...